अंबेडकर नगर, सितम्बर 11 -- दुलहूपुर, संवाददाता। बाबा बरुआ दास स्नातकोत्तर महाविद्यालय परुइया आश्रम में स्वामी विवेकानंद स्मार्टफोन/टैबलेट योजना के तहत स्नातक व परास्नातक के 330 छात्रों को समारोह पूर्वक टैबलेट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला प्रभारी अयोध्या डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण छात्रों को भी शहरी विद्यार्थियों के बराबर अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने अनुशासन और परिश्रम को सफलता की कुंजी बताया। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा और भाजपा जिला मंत्री पंकज वर्मा रहे। प्राचार्य प्रो. परेश कुमार पांडेय ने इसे विद्यार्थियों के भविष्य में निवेश बताया। उप-प्राचार्य प्रो. पवन कुमार गुप्त ने छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने की सलाह दी। नोडल अधिकारी डॉ चंद्रकेश कुमार ने बताया कि...