मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मुजफ्फरपुर-कपरपुरा रेलखंड के बीच बनी नई रेल लाइन पर बहुत जल्द क्रॉस प्वाइंट बनाकर पुरानी मेन रेल लाइन को नयी से जोड़ा जाएगा। इससे बीबीगंज ओवरब्रिज से कपरापुरा के बीच नव दोहरीकृत रेलवे लाइन से परिचालन शुरू हो सकेगा। दरअसल, मुजफ्फरपुर-सुगौली रेल लाइन दोहरीकरण का कार्य बीबीगंज-कपरपुरा के बीच हुए करीब दो महीने से अधिक हो गये हैं। विद्युतीकरण का कार्य भी हो चुका है। सिग्नल और टेलीकॉम का काम कुछ अंश में बाकी है, जिसे क्रॉस प्वाइंट के निर्माण के वक्त पूरा किया जाएगा। इधर, शुक्रवार को इंजीनियरिंग विभाग के इंजीनियरों ने बीबीगंज रेल ओवरब्रिज के पास के रेलवे ट्रैक की मापी की। इससे क्रॉस प्वाइंट निर्माण में मदद मिलेगी। क्रॉस प्वाइंट के निर्माण के बाद मुजफ्फरपुर-कपरपुरा नव दोहरीकृत रेलखंड का सीआरएस...