मेरठ, जून 6 -- मोदीपुरम। शोभित विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले दो छात्रों में खूनी संघर्ष हो गया। एक छात्र ने बीबीए में पढ़ने वाले छात्र पर हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके चेहरे पर 12 टांके आए हैं। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं विश्वविद्यालय ने भी छात्र के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसे निष्कासित कर दिया। बिहार निवासी नितेश कुमार शोभित विश्वविद्यालय में बीबीए द्वितीय वर्ष का छात्र है। नितेश विश्वविद्यालय के छात्रावास में ही रहता है। उसने पुलिस को बताया कि 29 मई की देर शाम वह कॉलेज परिसर से हाईवे की ओर जा रहा था। चौकी के पास उसे बिहार निवासी अविनाश कुमार मिला। अविनाश शोभित विश्वविद्यालय में एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। वह भी छात्रावास में रहता है। अविनाश कुमार ने नितेश से गाली गलौज की। विरोध पर अविनाश ...