बरेली, दिसम्बर 30 -- बरेली। शैक्षिक नवाचार और तकनीकी दक्षता के क्षेत्र में अलखनाथ मार्ग स्थित बीबीएल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया। राष्ट्रीय स्तर पर आईआईटी मुंबई की ओर से आयोजित एशिया की टेक-फेस्ट स्पार्क-एक्स प्रतियोगिता में चयनित होकर सफलता प्राप्त की। प्रतियोगिता के लिए देश भर से करीब सात हजार से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई, इनमें 180 प्रविष्टियों को अंतिम चरण के लिए चुना गया। इसमें बीलीएल के विद्यार्थियों ने एआई आधारित प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा, नवाचार और तकनीकी समझ का प्रभावी प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस पर कक्षा 11 के सिद्धांत अग्रवाल और कक्षा 10 के कृष्णा सक्सेना को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही एक लाख रुपये की धनराशि विजेताओं को मिलेगी। चयनित प्रोजेक्ट को...