लखनऊ, सितम्बर 17 -- फोटो -प्रशासनिक भवन में घुसे छात्रों ने कुलपति के कमरे का दरवाजा तोड़ा -घायलों के समर्थन में छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठे -तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल विवि में तैनात लखनऊ, कार्यालय संवाददाता बीबीएयू में बुधवार को विश्वकर्मा पूजा को लेकर उपजे विवाद के बाद छात्र के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों के बीच लाठी डण्डे चले। इसमें तीन छात्र गंभीर घायल हो गए। घायलों के समर्थन में आए सहयोगी छात्र प्रशासनिक भवन के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। नारेबाजी कर रहे छात्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। काफी देर तक विवि. के किसी जिम्मेदार अधिकारी के न आने पर नाराज छात्र जाल तोड़कर प्रशासनिक भवन के भीतर घुस गए। छात्र कुलपति कक्ष का दरवाजा तोड़कर भीतर पहुंच गए। छात्रों ने कुलपति को पूरी घटना की जानकारी दी। कुछ देर बाद...