धनबाद, अगस्त 27 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू का पूरा फोकस अब कॉलेजों व विश्वविद्यालय में शोध को बढ़ावा देने पर है। अब तक विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालय विभागों के शोधकर्ताओं से 21 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। सभी प्रस्तावों की जांच मूल्यांकन अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ की ओर से 28 अगस्त को किया जाएगा। इसके बाद प्रस्ताव को विश्वविद्यालय रजिस्ट्रार की ओर से विधिवत अनुमोदित किया जाएगा। उसके बाद रांची को ऑनलाइन भेजा जाएगा। वहीं दूसरी ओर बीबीएमकेयू अब आई स्टेम पोर्टल पर पंजीकृत हो गया है। यह देशभर के प्रतिष्ठित सरकारी प्रयोगशालाओं से उच्चस्तरीय उपकरण/प्रयोगशाला सुविधाएं प्रदान करता है। शिक्षकों व शोधार्थियों से अनुरोध किया गया है कि वे आई स्टेम पोर्टल पर स्वयं को पंजीकृत करें। वे अपनी लॉगिन आईडी से सुविधाओं का उपयोग कर सकते हैं।

हिंदी ...