धनबाद, दिसम्बर 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू धनबाद को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) मद में पहली बार 15 लाख रुपए की राशि प्राप्त हुई है। यह राशि विवि स्थापना के बाद पहली बार प्राप्त हुई है। बुधवार को कुलपति प्रो. रामकुमार सिंह, रजिस्ट्रार राधानाथ त्रिपाठी, एनआईएस कोऑर्डिनेटर डॉ मुकुंद रविदास व बीबीएमकेयूटा अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र कुमार सिंह ने खुशी व्यक्त की है। विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों में एनएसएस के अब तक 16 बैंक एकाउंट खोले जा चुके हैं। कई बीएड व संबद्ध कॉलेजों में प्रक्रियाधीन है। एनएसएस मद में फंड नहीं होने पर कई गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पाता था। फंड मिलने के बाद अब विभिन्न कार्यक्रम के आयोजन में तेजी आएगी। कुलपति ने कहा कि डॉ रविदास को अक्तूबर में कोऑर्डिनेटर बनाया गया। बहुत कम समय में अपने परिश्रम से विभिन्न...