धनबाद, सितम्बर 15 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के 14 छात्रों का क्रोनिक चिकित्सीय क्षेत्रों में उच्च गुणवत्ता वाले फार्मास्युटिकल सामग्री निर्माता कंपनी एलिवस लाइफ साइंसेज लिमिटेड में कैंपस प्लसेमेंट हुआ है। सभी छात्र केमिस्ट्री विभाग के हैं। चयनित छात्रों में स्नेहा कुमारी, विक्रम कुमार महतो, अभिषेक कुमार मंडल, समीर कुमार महतो, सज्जन कुमार, राकेश कुमार महतो, अयुष जायसवाल, सूरज कुमार महतो, शैलेश कुमार, सोमनाथ चटर्जी, कृष्णा महतो, जसीम अंसारी, राहुल कुमार और अभिषेक कुमार शामिल हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी चयनित छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा है कि यह उपलब्धि उनकी मेहनत, समर्पण और लगन का परिणाम है। विभाग के शिक्षकों ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की...