धनबाद, जून 11 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद ने यूजी सेमेस्टर तीन की परीक्षा 23 जून से लेने की घोषणा कर दी है। मंगलवार को विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग ने कार्यक्रम जारी कर दिया। सत्र 2023-27 व 2022-26 के छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों में पांच जुलाई तक निर्धारित है। विश्वविद्यालय ने यूजी सेमेस्टर तीन परीक्षा के लिए धनबाद-बोकारो में 25 केंद्र बनाए हैं। इनमें धनबाद में 16 व शेष बोकारो जिले में बनाए गए हैं। अधिकतर कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की परीक्षा होम सेंटर पर ही ली जाएगी। 25 कॉलेजों के छात्र-छात्राएं होम सेंटर में परीक्षा देंगे। वहीं 11 कॉलेजों का सेंटर निकट के कॉलेजों में बनाया गया है। जल्द ही विवि परीक्षा विभाग की ओर से एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा। - इ...