धनबाद, अक्टूबर 4 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू ने 16 विभागों में पीएचडी की 113 सीटों पर नामांकन के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। सत्र 2025-26 में पीएचडी नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया 6 अक्तूबर से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 नवंबर है। आवेदन से संबंधित शिड्यूल जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन मोड में पूरी होगी। डाक या सीधे विश्वविद्यालय एडमिशन सेल अध्यक्ष के पते पर भेजना होगा। जनरल, बीसी वन, बीसी टू के लिए एक हजार रुपए तथा एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपए है। शिड्यूल के अनुसार 17 से 20 नवंबर के बीच संबंधित विभागों में आवेदकों के कागजात का सत्यापन किया जाएगा। इंटरव्यू, वाइवा, समेत अन्य प्रक्रियाएं 21 नवंबर से 30 नवंबर के बीच पूरी की जाएगी। साक्षात्कार का अंतिम परिणाम उसी दिन एडमिशन स...