मुजफ्फर नगर, जुलाई 7 -- एसडी कालेज ऑफ फार्मेसी एडं वोकेश्नल स्टडीज में बीफार्मा द्वितीय वर्ष के छात्रों का परीक्षाफल घोषित हुआ, जिसमें द्वितीय वर्ष की छात्रा छवि 82 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान किया। द्वितीय स्थान रही शिवांसी गर्ग ने 81.06 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं हूरा फातिमा 78.93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रही। श्रेष्ठता सूची के आधार पर टॉपर्स छात्र-छात्राओ को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्रन देकर सम्मानित किया गया। यह परीक्षा परिणाम डा.एपीजे अब्दुल कलाम प्रविधिक विश्वविद्यालय, लखनऊ ने घोषित किया। कालेज निदेशक डा. अरविन्द कुमार ने छात्र-छात्राओं को उनके परीक्षाफल पर बधाई देते हुए कहा कि यह परी़क्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। अपने परीक्षाफल पर सभी छात्र-छात्राओं ने खुशी व्यक्त की एवं शिक्षकों से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए...