अलीगढ़, सितम्बर 8 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बढ़ते ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जागरूकता अभियान शुरू किया है। अब स्वास्थ्य केंद्रों पर लोगों को बीपी और शुगर से बचाव व उपचार की जानकारी दी जा रही। डॉक्टरों का कहना है कि 40 से 50 वर्ष की आयु वर्ग के लोग सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। बदलती जीवनशैली, असंतुलित खानपान और तनाव इसके प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं। ऐसे में लोगों को समय-समय पर जांच कराने और दवा के साथ-साथ जीवनशैली में सुधार की सलाह दी जा रही है। अभियान के तहत स्वास्थ्य केंद्रों पर नियमित जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ मरीजों और उनके परिजनों को इस बात की जानकारी दी जा रही कि किस प्रकार नियमित व्यायाम, संतुलित आहार और नशे से दूरी बनाकर बीपी-शुगर जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। सीएमओ...