बागपत, सितम्बर 16 -- बिजवाड़ा के बीपी इंटर कॉलेज में सोमवार को अभिनंदन समारोह हुआ। जिसमें कालेज प्रबंधन समिति और शिक्षकों ने शिक्षक एमएलसी श्रीचंद शर्मा का अभिनंदन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रवजलित और कॉलेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शिक्षक एमएलसी श्रीचंद वर्मा ने कहा संगठन शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा प्रयत्नशील हैं। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक जितेंद्र सिंह सतवई, नगर पालिका अध्यक्ष बडौत अश्वनी तोमर, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. कुलप्रकाश सिंह, जिलाध्यक्ष शिक्षक प्रकोष्ठ राजीव तोमर ने भी विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रबंधक निर्भय सिंह, वीरेंद्र सिंह, राहुल तोमर, प्रबंधक अमित धामा, प्रधानाचार्य नीरज अग्रवाल, प्रेम चंद यादव, भरतवीर सिंह, डीके शर्मा, भरत ...