पटना, जनवरी 14 -- बिहार लोक सेवा आयोग ने बुधवार को 71वीं मुख्य परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। आयोग के अनुसार मुख्य लिखित परीक्षा 25 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी। आयोग की ओर से फिलहाल संभावित तिथि घोषित की गई है। प्रोग्राम शिड्यूल बाद में आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। बता दें कि बीपीएससी ने एकीकृत 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 18 नवंबर को जारी किया था। प्रारंभिक परीक्षा के आधार पर कुल 13,368 अभ्यर्थियों को विभिन्न प्रशासनिक पदों के लिए और 893 अभ्यर्थियों को वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी पदों के लिए सफल घोषित किया गया था। इस प्रकार कुल 14,261 अभ्यर्थियों ने प्रारंभिक परीक्षा में सफलता हासिल की थी। कुल 4,71,012 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 3,16,762 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

ह...