मुजफ्फरपुर, अगस्त 24 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीपीएससी वालों को तो जोड़ीदार मिल रहा मगर विशिष्ट में अधिकांश इंतजार ही करते रह गए हैं। म्यूचुअल स्थानांतरण में सबसे अधिक टीआरई-1 और 2 के शिक्षकों को जिले में मौका मिला है। जिले के 1322 शिक्षकों का अबतक म्यूचुअल के तहत स्थानांतरण हुआ है। इसमें ज्यादा शिक्षक बीपीएएसी नियुक्ति वाले हैं। सबसे कम विशिष्ट शिक्षकों और सहायक शिक्षकों को म्यूचुअल स्थानांतरण में मौका मिला है। जिले में ढाई हजार से अधिक शिक्षकों ने म्यूचुअल के तहत आवेदन किया है मगर अब भी 50 फीसदी से अधिक शिक्षकों की उम्मीद पूरी नहीं हुई है। विशिष्ट शिक्षकों का कहना कि कहीं हमारे विषय वाले ही नहीं मिल रहे तो कहीं विषय मिल रहे तो उन्हें संबंधित स्कूल में नहीं जाना है। पिछले दो महीने में हमलोगों ने न जाने कितने जोड़ीदार बनाए मगर एक क...