भभुआ, सितम्बर 13 -- राज्य संपोषित बालिका प्लस टू विद्यालय के परीक्षा केंद्र पर 336 में 73 दिव्यांग परीक्षार्थी दे रहे थे परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त परीक्षा जिले के केंद्रों पर 8628 परीक्षार्थियों की जगह 5661 हुए शामिल (युवा पेज की लीड खबर) भभुआ, एक प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त परीक्षा में जिले के 22 केंद्रों पर 2967 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, 8628 परीक्षार्थियों को परीक्षा में भाग लेना था। लेकिन, 5661 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। बीपीएससी परीक्षा के लिए जिले में 22 केंद्र बनाए गए थे। शहर के सरदार वल्लभ भाई पटेल महाविद्यालय, अटल बिहारी सिंह प्लस टू स्कूल, टाउन हाई स्कूल, नगरपालिका मध्य विद्यालय, राज्य संपोषित बालिका प्लस टू स्कूल, श्...