भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एमबीए सेमेस्टर-2 और सेमेस्टर-4 की परीक्षा तिथि में संशोधन की मांग की है। इसको लेकर परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा से मिला। प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र नेताओं ने कुलपति से कहा कि 13 सितंबर को बीपीएससी की परीक्षा है। इसी तिथि को एमबीए सेमेस्टर-4 और 12 सितंबर को एमबीए सेमेस्टर-2 की पहली परीक्षा है। इस कारण विद्यार्थियों को एक अपने केंद्र वाले जिले में जाने में परेशानी हो सकती है। इस कारण छात्र नेताओं ने तिथि में परिवर्तन की मांग की है। साथ ही उन लोगों ने विद्यार्थियों की डिग्री, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, अंकपत्र आदि प्राप्त करने में अत्यधिक विलंब होने की परेशानी के बारे में बताया। परिषद ने परीक्षा विभाग में अतिरिक्त कर...