मधेपुरा, सितम्बर 12 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर झल्लू बाबू सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीडीसी अनिल बसाक ने 13 सितम्बर को होने वाली परीक्षा को लेकर सभी अधिकारियों को परीक्षा संचालन संबंधी दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जिले में कुल 9 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षार्थियों का प्रवेश सुबह 9.30 बजे से 11 बजे तक ही होगा। परीक्षार्थी केवल एडमिट कार्ड और कलम लेकर ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश कर सकेंगे। बैठक में जिले के वरीय अधिकारियों के अलावा केंद्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...