पटना, जुलाई 9 -- बीपीएससी सहायक अभियंता की प्रारंभिक परीक्षा 17 से 19 जुलाई तक होगी। इसके लिए 49 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके माध्यम से 1040 पदों पर नियुक्ति होगी । सहायक अभियन्ता (असैनिक/यांत्रिक/विद्युत) प्रतियोगिता परीक्षा पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा एवं भागलपुर जिले में अवस्थित परीक्षा केन्द्रों पर होगी। अभ्यर्थी 14 जुलाई से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। अभ्यर्थियों को 10:00 बजे पूर्वाह्न तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अभ्यर्थी निर्धारित समय 09:00 बजे पूर्वाह्न तक निश्चित रूप से परीक्षा केन्द्र पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उम्मीदवार अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट https://bpsc.bihar.gov.in अथवा www.onlinebpsc.bihar.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को डाक से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा। सभ...