पटना, जनवरी 21 -- प्रतियोगी परीक्षाओं की विश्वसनीयता और निष्पक्षता को और मजबूत करने की दिशा में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने साक्षात्कार प्रक्रिया में अहम बदलाव किया है। आयोग ने नई साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू की है, जिसे 21 जनवरी 2026 से आरंभ हुए एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के साक्षात्कार से प्रभावी कर दिया गया है। यह व्यवस्था न केवल अभ्यर्थियों के मन से आशंकाओं को दूर करेगी, बल्कि आयोग की कार्यप्रणाली में भी भरोसा बढ़ाएगी। पुरानी व्यवस्था में अभ्यर्थी की नहीं थी भूमिका : अब तक साक्षात्कार बोर्ड का आवंटन पूरी तरह सॉफ्टवेयर के माध्यम से रैंडम तरीके से किया जाता था, जिसमें अभ्यर्थियों की कोई भूमिका नहीं होती थी। नई व्यवस्था के तहत अभ्यर्थियों को खुद लॉटरी प्रणाली के माध्यम से अपने साक्षात्कार बोर्ड का चयन करने का अवसर दिया ...