जमशेदपुर, जून 9 -- जिले के निजी स्कूलों में बीपीएल कोटे की आरक्षित सीटों पर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। इसके बाद भी कई स्कूलों में सीटें खाली रह गई हैं। इन सीटों पर अभिभावक फिर से अपने बच्चों का प्राथमिकता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं, लेकिन इस बार नए अभिभावक आवेदन नहीं कर पाएंगे। वैसे अभिभावक, जिन्होंने आवेदन किया था और उनके बच्चों का नामांकन नहीं हो पाया है, वे ही प्राथमिकता के आधार पर स्कूलों में बदलाव करते हुए बच्चों का नामांकन करा सकेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के ज्यादातर स्कूल में सीटें नहीं भर पाई हैं। जिला शिक्षा विभाग की ओर से इन सीटों को भरने के लिए फिर से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिले में 1570 सीटों के लिए 3000 आवेदन आए थे, जिसमें से अलग-अलग विभागों में सर्टिफिकेट की जांच के बाद सही पाए गए आवेदन पर स्कूलों में नामांकन ले ...