कोडरमा, अगस्त 27 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2008 के तहत गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में नामांकन के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है। यह कैंप 29 अगस्त से 30 अगस्त तक प्रखंड मुख्यालय परिसर व जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में आयोजित किया जायेगा। नामांकन के लिए आवश्यकत दस्तावेजों में आधार कार्ड या मतदाता परिचय पत्र, ग्रामीण क्षेत्र का मनरेगा जॉब कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या बिजली बिल, जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, 40 प्रतिशत विकलांगता वाले बच्चों के लिए मेडिकल बोर्ड या असैनिक शल्य चिकित्सक, सदर अस्पताल, चिकित्सा पदाधिकारी या पीएचसी द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व सक्षम प्राधिकार द्वारा निर्गत जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...