रांची, जुलाई 16 -- पिपरवार, संवाददाता। पिपरवार क्षेत्र अंतर्गत डीएवी पब्लिक स्कूल बचरा में बुधवार को सीसीएल द्वारा सीएसआर योजना के तहत बीपीएल कोटे से नामांकित 42 बच्चों के बीच स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर बचरा दक्षिणी पंचायत की मुखिया रीना देवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। उन्होंने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी और शिक्षकों से आग्रह किया कि वे गरीब एवं असहाय बच्चों को प्रोत्साहित करें, ताकि वे आत्मविश्वास से पढ़ाई कर सकें और देश के निर्माण में योगदान दें। कार्यक्रम में वार्ड सदस्य रामनन्दन राम, समाजसेवी संगीता देवी, प्रधानाध्यापिका डॉ रेशु चौधरी, शिक्षक संजय कुमार पांडेय, याशमीन सहित विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर अभिभावकों ने भी संतोष व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की...