जमशेदपुर, जनवरी 1 -- शहर के सीबीएसई और आईसीएसई मान्यता प्राप्त स्कूलों में आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि आगे बढ़ा दी गई है। अब अभिभावक 10 जनवरी 2026 तक बच्चों के नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2025 निर्धारित थी, लेकिन सैकड़ों अभिभावक आय प्रमाणपत्र समय पर न बना पाने के कारण आवेदन नहीं कर पा रहे थे। इस कारण तिथि को बढ़ाने की मांग की जा रही थी। जिला शिक्षा अधीक्षक की ओर से मंगलवार को इसे लेकर नोटिस जारी किया गया। शहर के सभी निजी स्कूलों में वंचित बच्चों के लिए आरक्षित सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 8 दिसंबर से शुरू हुई थी। बता दें कि शहर के 65 स्कूलों में कुल 1550 सीटें आरक्षित हैं। इन सीटों पर वंचित बच्चों का नामांकन लिया जाना है। इस बार सीटों के मुकाब...