अररिया, जनवरी 13 -- फारबिसगंज, एक संवाददाता। बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के तत्वावधान में बीपीएमवाईएम स्पोर्ट्स कार्निवाल सीजन-1 का आयोजन आगामी 14 जनवरी को स्थानीय हवाई अड्डा ग्राउंड में आयोजित किया जायेगा। इस राज्यस्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में बिहार के फारबिसगंज,भागलपुर, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर एवं कटिहार की कुल 6 टीमें भाग लेंगी। क्रिकेट के सेमीफाइनल मुकाबले 18 जनवरी तथा भव्य फाइनल 20 जनवरी 2026 को खेला जाएगा। अन्य खेलों के आयोजन हेतु अलग-अलग स्थान निर्धारित किए गए हैं। बैडमिंटन प्रतियोगिता गोलछा ग्राउंड (मिल) में आयोजित होगी, जबकि चेस, कैरम बोर्ड एवं टेबल टेनिस के मुकाबले महावीर भवन में संपन्न होंगे। इस अवसर पर बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष अश्विनी खटोड़ ने कहा की स्पोर्ट्स कार्निवाल केवल एक खेल प्रतियोगित...