सहारनपुर, अगस्त 27 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बीपीईएस एवं बीएससी (पीएचईएस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह परीक्षा 19 और 20 अगस्त को मुजफ्फरनगर में आयोजित हुई थी। विश्वविद्यालय प्रवेश समन्वयक प्रो ओमकार सिंह ने जानकारी दी कि दक्षता परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों तथा चयनित महाविद्यालयों की सूची जारी कर दी गई है। चूँकि सफल छात्रों की संख्या उपलब्ध सीटों से कम है, इसलिए प्रवेश प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सीधे ऑफर लैटर 27 अगस्त को जारी किए जाएंगे। निर्देशानुसार सम्बद्ध महाविद्यालयों को 27 अगस्त को दोपहर 12 बजे तक प्रवेश हेतु वरीयता सूची जारी करनी होगी। इसके बाद 27 से 30 अगस्त 2025 तक प्रवेश प्रक्रिया पूरी की जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सम्बंधित म...