लखनऊ, दिसम्बर 23 -- कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसानों को मिला सम्मान लखनऊ, संवाददाता। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल साइंस एंड टेक्नोलॉजी (आईआईएएसटी) और उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद (यूपीसीएआर) की ओर से आयोजित अंतरराष्ट्रीय कांग्रेस अनलॉकिंग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड रोबोटिक्स ड्रिवन स्मार्ट एग्रीकल्चर फॉर विकसित भारत और इंटीग्रल किसान पुरस्कार समारोह का समापन हुआ। यहां मुख्य अतिथि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कृषि के क्षेत्र में नवाचार कर आगे बढ़ रहे प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे किसान, जो नवीन तकनीकों और नवाचारों को अपनाकर न केवल अपने जीवन स्तर में सुधार कर रहे हैं, बल्कि अन्य किसानों को भी प्रेरित कर उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त कर रहे हैं, कृषि क्षेत्र के लिए ...