मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीते दिनों की यादें ताजा हुई और गले मिल दोस्त भावुक हो उठे। मौका था रविवार को जिला स्कूल 1983 बैच के पूर्व छात्रों का एनुअल एलुमनी मीट का। मिठनपुरा स्थित एक होटल के समागार में पूर्ववर्ती छात्र मिलन समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल कर चुके बिहार समेत अन्य राज्यों में रह रहे कई क्षेत्र के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए। पूर्व छात्रों ने अपने स्कूल के दिनों की यादें साझा कीं और वर्षों बाद भी एक दूसरे से जुड़े रहने पर अपने भावनात्मक संबंधों की मजबूती को महसूस किया। इस अवसर पर पूर्ववर्ती छात्र नगर विधायक रंजन कुमार ने कहा कि यह आयोजन हमारे स्कूल के पूर्व छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। यह एक समारोह नहीं, बल्कि पुराने दोस्तों से जुड़ने का अद्भुत अवसर होता है। यह सिर्फ सामाजिक ...