प्रयागराज, जून 8 -- दबंगों ने एक युवक को बातचीत के बहाने बुलाकर पीट दिया। पीड़ित ने एयरपोर्ट थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। यमुनानगर के लालापुर निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि गांव का ही मुन्ना उसके परिवार से रंजिश रखता है। एक जून को मुन्ना बोला कि रंजिश खत्म करने के लिए करेंहदा चलो। वहां पर रिश्तेदारों के साथ बैठकर में सुलह कर ली जाएगी। जब वह पहुंचा तो रामफल, भैयालाल, शिवराम और अन्य अज्ञात लोगों ने रॉड व चापड़ से हमला कर दिया। वह घायल हो गया। आरोपी फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...