अल्मोड़ा, जनवरी 23 -- ब्लॉक सभागार में पहली बीडीसी बैठक शुक्रवार को हंगामेदार रही। सीडीओ रामजी शरण शर्मा के समक्ष जनप्रतिनिधियों ने सड़क, पानी, कृषि, सिंचाई और जंगली जानवरों की दहशत की समस्याएं रखीं और अधिकारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। ब्लॉक प्रमुख नीमा आर्या ने बाड़ेछीना से सेराघाट मोटर मार्ग के क्षतिग्रस्त होने का मुद्दा उठाया। ग्राम प्रधान कुंजरतौडा ने गैराड़ से दिपदिया रोड निर्माण की मांग रखी। प्रधान हटौला ने खुडियारी मोटर मार्ग की समस्या बताई। कृषि और उद्यान विभाग की लचर कार्यप्रणाली भी सदन के निशाने पर रही। जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि गांवों में बंदरों और सुअरों ने खेती को चौपट कर दिया है। उन्होंने इसके लिए ठोस कार्ययोजना बनाने की मांग की। बीडीसी सदस्य पल्यू ने काश्तकारों को समय पर बीज उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत की। ग्राम ...