रिषिकेष, नवम्बर 7 -- यमकेश्वर विकासखंड में शुक्रवार को बीडीसी की बैठक हुई। जिसमें 29 बीडीसी सदस्य और 41 ग्राम प्रधान शामिल हुए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को उठाया, जिसमें पेयजल का मुद्दा छाया रहा। शुक्रवार को विकासखंड मुख्यालय यमकेश्वर में बीडीसी बैठक का आयोजन हुआ। ग्राम प्रधान पटना सपना ने कहा कि पटना गांव में पेयजल लाइन में अनियमितता से काम किया गया है। विशेषकर घइकल तोक में हर घर जल योजना अंतर्गत काम ही नहीं हुआ है। बिनक ग्राम प्रधान आशीष कंडवाल ने बताया कि खेड़ा दुबड़ा तौलसारी मोटर मार्ग को गुजराड़ी गांव तक मिलाया जाए। दुबड़ा तौलसारी मोटर मार्ग से मलबा हटाने की मांग की। ग्राम प्रधान नैल अजय रावत ने कहा कि समाज कल्याण विभाग पेंशनों के आवेदन को निरस्त कर रहा है। जबकि नियमानुसार आवेदन ऑनलाइन होने पर एक माह क...