श्रावस्ती, जनवरी 10 -- इकौना, संवाददाता। दरवाजे की कुंडी काटकर चोर दो घरों में घुस गए। जहां रखा नकदी व जेवर समेत करीब 10 लाख रुपये का माल पार कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर जांच पड़ताल की। इकौना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत अंधरपुरवा के मजरा बीडीसी पुरवा निवासी ननका देवी पत्नी पुत्ते वर्मा शुक्रवार देर शाम को फसल की रखवाली करने खेत गई हुई थी। घर में उनकी बहुए अपने कमरे में सो रही थी। रात में चोर घर में दाखिल हुए और ननका के कमरे के दरवाजे की कुंडी काट दिया तथा अंदर घुस गए। जहां रखा पांच हजार रुपये नकदी व लाखों रुपये के जेवर व दो बक्सा चुरा ले गए। आधी रात के बाद घर लौटी ननका देवी ने कमरे का दरवाजा खुला पाया। अंदर गई तो नकदी, जेवर व दो बक्से गायब थे। सुबह दोनों बक्से गांव के बाहर खेत में टूटे पड़े मिले। ननका ने बताया कि तीन बहुओं ...