घाटशिला, अगस्त 21 -- चाकुलिया। प्रखंड के चंदनपुर पंचायत की महिलाओं ने बुधवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी आरती मुंडा से मुलाकात कर मइया सम्मान योजना की राशि दिलाने की गुहार लगाई। चंदनपुर पंचायत अंतर्गत महुलबनी, पोखरिया आदि गांव से आई भवानी राणा, मायनो मुर्मू, पार्वती मांडी आदि ने बीडीओ से कहा कि सभी कागजात दुरुस्त होने के बावजूद उनके खाते में बीते कई महीनो से मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना की राशि नहीं आ रही है। आधार कार्ड से लेकर डीबीटी तक सब कुछ अपडेट कर लिया गया है। फिर भी पैसा नहीं आ रहा है। बाकी लोगों का पैसा आ गया है मगर वे योजना के लाभ से वंचित रह गई हैं। इस पर बीडीओ ने कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर तरुण महतो को बुलाकर पूछा कि क्या मामला है। ऑपरेटर ने बताया कि जिन महिलाओं के बैंक खाते का डीबीटी पहले से नहीं था तथा मार्च के बाद हुआ है उनक...