कानपुर, जनवरी 13 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड पर अंकित विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बिधनू तथा एडीओ पंचायत बिधनू को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया। छात्रवृत्ति योजनाओं में लापरवाही मिलने पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और समाज कल्याण अधिकारी को चेतावनी दी। कहा, जिन दो विद्यालयों ने एक भी छात्र का छात्रवृत्ति आवेदन नहीं कराया है, उनके खिलाफ कार्रवाई करें। 15वें वित्त की धनराशि के उपयोग में भी लापरवाही सामने आई। बिधनू ब्लॉक में राशि उपलब्ध होने के बावजूद खर्च न होने पर डीएम ने नाराजगी जताई और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) बिधनू तथा एडीओ पंचायत बिधनू क...