अररिया, जनवरी 19 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ कक्ष में सात निश्चिय के तहत सबका सम्मान जीवन आसान के तहत नेहा कुमारी ने लोगों की समस्याएं सूनी और तत्काल समाधान के दिशा में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। बीडीओ ने बताया कि सात निश्चिय 3 के सातवें निश्चिय सबका सम्मान, जीवन आसान के तहत आवास, वृद्धजन पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग के लिए ट्रायल साइकिल सहित एक दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी अपनी समस्या को लेकर पहुचे थे। समस्या को सून कर समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की गई है। यही नहीं इस बीच कंबल लेने पहुंची कुर्साकांटा पंचायत के वार्ड संख्या 3 निवासी वृद्ध विधवा महिला आशा देवी व कंपा देवी को भी कंबल दिया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रत्येक सेमावार व शुक्रवार को प्रखंड से लेकर पंचायत भवन तक लोगों की समस्या को व...