बगहा, सितम्बर 17 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। पंचायत में संचालित विकास योजनाओं के साथ-साथ लाभुकों को योजनाओं का ससमय लाभ मिले। इस पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस कार्य में अगर किसी कर्मी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित कर्मी को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। उक्त बातें प्रखंड बगहा एक के बीडीओ प्रदीप कुमार ने कहीं। वे मंगलवार को प्रखंड सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा की। नल जल योजना, नाली पीसीसी निर्माण, स्वच्छता अभियान, आवास योजनाओं, सहित खेल मैदान पंचायत भवन आदि की प्रगति की समीक्षा की। कार्यपालक सहायक चेतावनी देते हुए आरटीपीएस संबंधित काम ससमय होना चाहिए। कोताही पर कार्रवाई की जाएगी।इसके साथ ही क्षेत्र में मतदान केंद्रों की...