लोहरदगा, अक्टूबर 27 -- सेन्हा, प्रतिनिधि।लोहरदगा सेन्हा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण प्रखंड विकास अधिकारी संग्राम मुर्मू ने किया। इस दौरान बीडीओ ने सम्बंधित पंचायत के पंचायत सचिवों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि स्थानीय पूजा समिति के सदस्य और अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर छठ घाट तक व्रतियों का आने-जाने के लिये रास्ते का साफ-सफाई और लाइट का पूर्ण व्यवस्था करने और किसी को भी अर्घ्य के दौरान गहरे जल में नहीं जाने के लिये समिति के लोगों बताने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने पंचायत सचिव नागमणि उरांव और सुजीत उरांव से कहा कि प्रखंड क्षेत्र के सीठीयो स्थित कोयल नदी और अन्य नदी तालाब में भी समुचित व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया गया है। जिसे व्रतियों को पूजन और अर्घ्य अर्पण करने में व्यवधान न हो, छठ व्रती नदी तलाब स्थित घा...