बाराबंकी, जनवरी 9 -- सिरौलीगौसपुर। खंड विकास अधिकारी संजीव कुमार गुप्ता ने औलिया लालपुर व विरौली गौशाला के गोवंशं को गुड़ दान कर दोनों गौशाला में पशुओं को गुड़ खिलाया। शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी ने 50 किलो गुड़ औलिया लालपुर गौशाला में और 51 किलो गुड़ विरौली गौशाला में दान देकर सेवादारों प्रधान प्रतिनिधि अनिल कुमार वर्मा, धर्मेन्द्र कुमार वर्मा आदि के साथ गोवंशो को गुड़ खिला कर पुण्य कमाई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...