प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 14 -- उदयपुर। सांगीपुर ब्लॉक के मुस्तफाबाद में नए गोआश्रय स्थल का मंगलवार को बीडीओ विमल कुमार श्रीवास्तव व पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। उद्घाटन के मौके पर गोआश्रय स्थल में संरक्षित की जाने वाली गायों को माला पहनाकर पूजन किया। इसके बाद खीर, पूड़ी खिलाकर आश्रय में प्रवेश कराया। बीडीओ विमल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 300 मवेशियों को संरक्षित करने की क्षमता आश्रय में बनाई गई है। पहले ही दिन इलाके से 50 मवेशियों को संरक्षित किया गया। इस मौके पर प्रधान कन्हैया लाल सरोज, धीरेन्द्र गौतम, समाजसेवी प्रभाकर सिंह, शैलेन्द्र सिंह, अभिजीत सिंह, लल्लू मिश्र, पवन तिवारी, पवन पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...