गिरडीह, अक्टूबर 11 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के मीटिंग हॉल में प्रखण्ड स्तरीय पंद्रह सितम्बर से पंद्रह अक्टूबर तक परस्पर सहयोग अभियान को सफल बनाने के लिए बीडीओ देवेन्द्र कुमार दास की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र के बैंकर्स के साथ बैठक की गई। संचालन एलडीएम अमृत कुमार ने किया। इस दौरान एलडीएम ने केसीसी माफी योजना, केसीसी नया ऋण की स्वीकृति, किसान उत्पाद संगठन को सहयोग के लिए लोन योजना, केसीसी सुनय ब्याज योजना, मुद्रा योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, ऋण माफी योजना के बारे में जानकारी दी। कहा कि एक महीना के इस अभियान में योजना पर प्रखंड के कर्मी व बैंकर्स दोनों आपसी समन्वय बनाकर योजना को पूरा करना है। कहा कि 2020 ईस्वी तक जो भी किसान का केसीसी माफ नहीं हुआ है तथा खाता एनपीए नहीं है वैसे लाभुकों को माफी के लिए सरकार को बैंकर्स मेल कर ल...