मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- पताही । पताही प्रखंड कार्यालय में शनिवार को बीडीओ उदय कुमार द्वारा बीएलओ संग एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से ईसीआई नेंट एप्स के संबंध में बीएलओ को प्रशक्षिकों द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही बीएलओ के मोबाइल में ईसीआई एप्स डाउनलोड कराया गया। प्रशिक्षक रामप्रीत साह, नित्यानन्द सिंह व पिंटू शर्मा द्वारा ईसीआई एप्स के बारे में सभी उपस्थित बीएलओ को विस्तार से बताया गया। बीडीओ उदय कुमार ने इस संबंध में बताया कि इस एप्स के माध्यम से मतदान के दिन मतदान केंद्र पर मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक का रिपोर्टिंग कैसे किया जायेगा, उसकी जानकारी सभी बीएलओ को प्रशिक्षकों द्वारा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...