अयोध्या, सितम्बर 18 -- बीकापुर। बीकापुर ब्लॉक मुख्यालय पर खंड विकास अधिकारी हरिश्चंद्र सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सचिवों के साथ बैठक कर कई बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान लम्बित शिकायत प्रार्थना पत्र को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने का निर्देश संबंधित सचिवों को दिया गया। बीडीओ ने बताया कि बैठक में इस समय लक्ष्य 57 प्रतिशत पूर्ति है जिसे एक माह में बढ़ा कर 80 प्रतिशत करने का निर्देश देते हुए अन्नपूर्णा भवनों और आंगनबाड़ी केंद्रों को समय से संबंधित पंचायत सचिव पूर्ण कराएं। इस मौके पर पंचायत सचिव भीम सिंह रौनक, अंशु यादव, जयप्रकाश वर्मा, अवधेश सिंह, धनंजय मौर्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...