दुमका, जून 7 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा शुक्रवार को पंचायत में संचालित 15वीं वित्त आयोग से ली गई योजना कार्य की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान पथरा पंचायत में योजना कार्य की प्रगति धीमा पाया गया। इस पंचायत के पंचायत सचिव के द्वारा बीडीओ को जानकारी दी गई कि पंचायत के मुखिया के ससुर का विकास योजना में हस्तक्षेप बरकरार है। मुखिया किसी भी बैठक में उपस्थित नहीं रहती है। योजना कार्य मे मनमानी बरती जा रही है। मुखिया की विकास योजना में उदासीनता को लेकर बीडीओ श्री सिन्हा ने उन्हें कई बार स्पष्टिकरण किया है। बावजूद इसके मुखिया की कार्यशैली जस कु तस बरकरार है। कहा कि मुखिया के ससुर द्वारा अनियमित भुगतान की दवाब बनाया जा रहा है। इस पंचायत में 15 वित्त आयोग की योजना की जांच को लेकर प्रखंड स्तरीय जांच दल गठित की गई है। जांच रिपोर्...