दुमका, दिसम्बर 23 -- गोपीकांदर, प्रतिनिधि। प्रखंड विकास कार्यालय के सभागार में बीएलओ की समीक्षा बैठक बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी की अध्यक्षता में सोमवार को संपन्न हुई। बैठक में मतदाताओं का उसके माता-पिता के साथ मैपिंग गैपिंग के कार्यों में तेजी लाने के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया गया। ताकि मतदाता का सही सही नाम मतदाता सूची में दर्ज किया जा सके। जिस मतदाता का नाम मतदाता सूची 2003 में नहीं है उसका नाम उसके माता-पिता की मतदाता सूची से मैपिंग गैपिंग किया जाना है। वहीं जिसका उम्र 18 वर्ष पूरा हो गया है उसका नाम भी उसके माता-पिता के परिवार के अंदर मतदाता सूची में जोड़ा जाना है। इस अवसर पर बैठक में पर्यवेक्षक मनोज टुडू, दरखाता खातून, गणेश सोरेन, विमल कुमार यादव, बीएलओ टेरेसा मुर्मू, कनकलता म...