जामताड़ा, दिसम्बर 30 -- नारायणपुर,प्रतिनिधि। नारायणपुर प्रखंड के शहरपुर पंचायत में सोमवार को बीडीओ देवराज गुप्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं अबुआ आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने योजनाओं के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण कार्यों की बारीकी से जांच की। उन्होने मौके पर उपस्थित लाभुकों से मुलाकात कर उन्हें शीघ्र आवास निर्माण पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित किया जाए, ताकि जरूरतमंदों को समय पर आवास का लाभ मिल सके। इसके अलावा बीडीओ ने शहरपुर पंचायत में चल रहे आवास प्लस सर्वे की भी समीक्षा की। इस दौरान ग्रामीणों से पूछताछ कर योग्य एवं अयोग्य लाभुकों की जानकारी हासिल की गई। इस अवसर पर प्रधानम...