दुमका, अक्टूबर 11 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी राजेश कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में आंगनबाड़ी सेविकाओं की बैठक हुई। बैठक में पोषण ट्रैक में एफआरएस संबंधित बैठक की आयोजन की गई। बैठक में राज्य स्तर से रोशन कुमार एवं जिला स्तर से सुधाकर केशरी उपस्थित थे और आंगनबाड़ी सेविकाओं के साथ समीक्षा किया। बैठक के दौरान सेविका को फेस कैप्चर एवं ई केवाईसी मोबाइल के साथ आधार लिंक को लेकर आवश्यक जानकारी दिया। जबकि सभी आंगनबाड़ी सेविका को घर घर जाकर लाभुक का ई केवाईसी एवं फेस कैप्चर शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया। सीडीपीओ ने प्रखंड स्तर पर आधार लिंक कैंप आयोजन करने की जानकारी सेविकाओं को दी। मौके पर महिला पर्यवेक्षिका बुलू घोष, अंजनी देवी, सुहागिनी हेम्ब्रम समेत आंगनबाड़ी सेविका मौजूद थी। फोटो-10द...