पलामू, दिसम्बर 26 -- विश्रामपुर। बीडीओ राजीव कुमार सिंह ने विश्रामपुर प्रखंड के आदिवासी बहुल पंचायत घासीदाग के घाटतर गांव में जाकर अबुआ व जन मन आवास योजना के लाभुकों से मिले। संबंधित कार्य स्थल का निरीक्षण कर अधूरे निर्माण को 15 दिनों में पूरा करने का सख्त निर्देश दिया। बीडीओ ने इस दौरान आदिम जनजाति परिवारों के बीच कंबल वितरण किया। बीडीओ ने बताया कि करीब एक दर्जन लाभुक निर्माण कार्यों को पूरा नहीं कर सके हैं। वैसे लाभुक जो भुगतान लेने के 100 से 150 दिनों के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं करते हैं उनके विरुद्ध कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...