देहरादून, जनवरी 22 -- पौड़ी। ब्लाक प्रमुख खिर्सू व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने खंडविकास अधिकारी के स्थानांतरण की मांग उठाई है। उन्होंने बीडीओ पर विकास कार्यो में बाधा डालने व अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया है। ब्लाक प्रमुख खिर्सू व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने डीएम को ज्ञापन भेजकर जल्द ही बीडीओ का तबादला करने की मांग की है। कहा कि जल्द बीडीओ का तबादला नहीं होने पर आंदोलन करने के साथ ही व्याग पद देने को बाध्य होंगे। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अनिल भंडारी, क्षेत्र पंचायत सदस्य रोशनी देवी, बरदासी देवी, सरत सिंह आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...