भभुआ, जनवरी 16 -- रामपुर। प्रखंड की पसाई पंचायत के बजरंग बली स्थित ग्राम कचहरी का बीडीओ दृष्टि पाठक ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान आरटीपीएस काउंटर, पंजी व बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच की, जिसमे पाया कि एक जनवरी से 12 जनवरी तक आय, जाति, निवास के कुल 55 आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र का 10 आवेदन, मृत्यु प्रमाण पत्र के दो आवेदन एवं कबीर अंत्येष्टि का 22 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीडीओ ने बताया कार्यपालक सहायक नंदनी कुमारी, ग्राम कचहरी सचिव मालती कुमारी कार्यालय में थीं। आवास सहायक आवास व राजस्व कर्मी फार्मर रजिस्ट्री को ले फील्ड में गए थे। सरपंच दीपक कुमार थे। अनुपस्थित न्याय मित्र से शो कॉज किया जाएगा और अनुपस्थित पंच का मानदेय कटेगा। अब थाना में शुक्र-सोम को सुनेंगे समस्या चांद। मुख्य सचिव के आदेश पर अब थानाध्यक्ष जनता की समस्या सुनने और उ...