चतरा, जुलाई 13 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। चतरा जिला मुख्यालय से शनिवार को चार बजे के आस-पास लौटने के क्रम में मयूरहंड बीडीओ की सरकारी वाहन पीतीज जंगल के समीप एक बाईक सवार को टक्कर मार दी। वाहन में बीडीओ मनीष कुमार बैठे थे। इस हादसे में बीडीओ व अन्य लोग भी सुरक्षित हैं लेकिन दुर्घटना में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं दूसरी ओर जिस बाईक में बीडीओ की गाड़ी ने टक्कर मारी उसपर मयुरहंड का बीटीएम मुकेश कुमार सिंह बैठे थे। दुर्घटना के बाद मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया है। मुकेश का प्राथमिक इलाज मयुरहंड पीएचसी में किये जाने के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हजारीबाग रेफर कर दिया है। बताया जा रहा है कि तेज बारिश के कारण चालक ने संतुलन खो दिया और विपरित दिशा से आ रही एक बाईक को टक्कर मार दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...